धमतरी पुलिस द्वारा दुगली थाना में स्वच्छता और नशामुक्ति अभियान चलाया गया gaya Aajtak24 News |
धमतरी – धमतरी पुलिस ने दुगली थाना और उसके आसपास के जंगल क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें थाना स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अभियान का आयोजन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर किया गया। घने जंगल से घिरे इस थाना परिसर में सफाई अभियान के जरिए जहरीले जीव-जंतुओं और कीटों से बचाव के प्रयास किए गए।
इसके साथ ही, गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार में नशामुक्ति अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने शराब और नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को समझाते हुए लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी टूमन लाल डडसेना और उनकी टीम ने विशेष योगदान दिया।
Tags
dhamtari