![]() |
जरबेरा फूलों की खेती से गिरीश को मिल रहा सालाना 20-25 लाख का मुनाफा Girish is getting annual profit of Rs 20-25 lakh from the cultivation of Gerbera flowers. |
राजनांदगांव – जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी के किसान श्री गिरीश देवांगन ने खुबसूरत जरबेरा फूलों की खेती कर अपनी जिंदगी बदल ली है। उन्होंने अपने पॉली हाऊस में विभिन्न रंगों के जरबेरा फूल लगाए हैं, जिससे उन्हें सालाना 20 से 25 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है।
श्री गिरीश ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 30 लाख 88 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त किया है। इसमें से 16 लाख 88 हजार रुपये पॉली हाऊस के लिए और 14 लाख रुपये जरबेरा की खेती के लिए दिए गए हैं। फूलों की बढ़ती डिमांड के चलते, वे अपने उत्पादों को नागपुर, रायपुर और राजनांदगांव में बेच रहे हैं।
किसान ने बताया कि जरबेरा फूलों की बिक्री से उनका जीवन बेहतर हुआ है और यह फसल 6 साल तक चलती है। उन्होंने स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार प्रदान किया है, जो फूलों की देखभाल और पैकेजिंग में मदद कर रही हैं।
इससे स्पष्ट है कि जिले में फूलों की खेती को लेकर किसानों का रुझान बढ़ रहा है, और विभाग द्वारा भी उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में फूलों की खेती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं।