चंदली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर: 727 आवेदन में से 35 का तत्काल समाधान District level public problem solving camp in Chandli: Immediate solution of 35 out of 727 applications. |
मुंगेली - लोरमी विकासखंड के ग्राम चंदली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर एवं कौशल विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की स्टॉलों का अवलोकन कर अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में 727 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35 का मौके पर समाधान किया गया।
Tags
mungeli