कोरबा पुलिस ने नशीली टेबलेट्स के कारोबार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया Korba police arrested three accused in the business of narcotic tablets

कोरबा पुलिस ने नशीली टेबलेट्स के कारोबार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया Korba police arrested three accused in the business of narcotic tablets



 कोरबा -  कोरबा साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक सफल कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली टेबलेट बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 2200 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस ने गोकुलगंज क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील यादव (42 वर्ष) निवासी सीतामणी गोकुलगंज और महेन्द्र साहू (36 वर्ष) निवासी ग्राम पेन्ड्री, जांजगीर शामिल हैं। इनके साथ एक अपचारी बालक भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से 2200 नग नशीली टेबलेट, जो कि Alprazolam Tablets IP 0.5 mg हैं, जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग 5447 रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों को विधि के अनुसार गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में नगर निरीक्षक कोतवाली एम. बी. पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, उप निरीक्षक नागेश तिवारी, सउनि अजय सिंह, अश्वनी वर्मा सहित साइबर सेल की टीम ने भी इस कार्यवाही में सहयोग दिया। पुलिस ने अवैध शराब, गांजा, जुआ और सट्टा जैसे अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post