कसडोल पुलिस ने अवैध महुआ शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 150 लीटर महुआ शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार Kasdol police busted illegal Mahua liquor factory, recovered 150 liters of Mahua liquor, 2 accused arrested.

कसडोल पुलिस ने अवैध महुआ शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 150 लीटर महुआ शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार Kasdol police busted illegal Mahua liquor factory, recovered 150 liters of Mahua liquor, 2 accused arrested.


बलौदाबाजार - कसडोल, 02 अक्टूबर 2024: थाना कसडोल पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वन ग्राम फुरफुन्दी के गवघट नाला के पास संचालित अवैध महुआ शराब बनाने की लघु फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 150 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामान, जिसकी कुल कीमत ₹35,360 है, जप्त किया। साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल 600 किलोग्राम महुआ पास भी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कोचियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना कसडोल में अपराध क्र. 430/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश मिश्रा के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक भीम साहु, दिनेश रात्रे, आरक्षक राजकुमार केवट, पीलेश कुर्मी, मृत्युजय महिलागे और प्रताप बंजारे शामिल थे। पुलिस टीम ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए बारीकी से निरीक्षण किया और क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Post a Comment

Previous Post Next Post