बलौदाबाजार - कसडोल, 02 अक्टूबर 2024: थाना कसडोल पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वन ग्राम फुरफुन्दी के गवघट नाला के पास संचालित अवैध महुआ शराब बनाने की लघु फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 150 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामान, जिसकी कुल कीमत ₹35,360 है, जप्त किया। साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल 600 किलोग्राम महुआ पास भी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
Tags
Balodabajar