गांधी जयंती पर विधायक राजेश अग्रवाल ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान On Gandhi Jayanti, MLA Rajesh Aggarwal paid tribute to Mahatma Gandhi, donated labor in cleanliness campaign


गांधी जयंती पर विधायक राजेश अग्रवाल ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान On Gandhi Jayanti, MLA Rajesh Aggarwal paid tribute to Mahatma Gandhi, donated labor in cleanliness campaign


 अम्बिकापुर  -  लखनपुर, 02 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत लखनपुर स्थित गांधी प्रतिमा पर माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया। इसके बाद विधायक महोदय ने स्वच्छता अभियान के तहत नगर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया, जिससे नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता अभियान ने देशभर में एक नई जागरूकता पैदा की है।" उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर भारत के सपने को साकार करें।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, नगर पंचायत के अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गांधी जी के आदर्शों को सम्मानित करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post