धमतरी पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में सुपरवाइजर को गिरफ्तार, 96 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त Dhamtari police arrested supervisor in liquor smuggling case, 96 paua English liquor seized |
धमतरी - 02 अक्टूबर 2024: थाना कुरूद पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छाती अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुलेश्वर सिंह देवांगन (उम्र 38 वर्ष) अपने एक्टिवा स्कूटी में 96 पौवा अंग्रेजी शराब लेकर अपने गांव बिजनापुरी अवैध रूप से बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर इंदु सांई केमिकल फैक्ट्री के पास पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी से 96 पौवा गोल्डन गोवा विस्की शराब, जिसकी कीमत ₹12,480 है, और एक्टिवा स्कूटी जिसकी कीमत ₹30,000 है, को जप्त किया गया। कुल जब्त सामग्री की कीमत ₹42,480 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना कुरूद प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में उप निरीक्षक ईश्वर लाल साकार और पुलिस टीम के सदस्यों महेश साहू, गोपाल चंद्राकर, और किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।
धमतरी पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।