कवर्धा में नशामुक्ति थीम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यार्थियों ने ली नशामुक्ति की शपथ shapat Aajtak 24 News |
कवर्धा - कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रानी दुर्गावती चौक में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति थीम पर भाषण, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों में मद्यपान और नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में रिजा खान ने प्रथम, पलक शर्मा ने द्वितीय और राजकुमार झारिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में विदुला श्रीवास्तव प्रथम, प्रियंका कुशवाहा द्वितीय और उजमा खान तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में दिक्षा धुर्वे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुष श्रीवास द्वितीय और सिमांत अनंत तृतीय स्थान पर रहे।समस्त विजेताओं को समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पण्डा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अधिकारियों ने नशामुक्ति की शपथ ली।