कुपोषण की रोकथाम के लिए अंबिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन Aajtak24 News




कुपोषण की रोकथाम के लिए अंबिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन Aajtak24 News 


 अंबिकापुर - केंद्रीय संचार ब्यूरो अंबिकापुर द्वारा पोषण माह के तहत अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम करजी में एक विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मद्यपान और मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम तथा कुपोषण की समस्या के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्री अनिल राजवाड़े, ग्राम सरपंच श्री प्रदीप जुवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमति रजनी कुजूर, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. राहुल कुशवाहा और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।ब्यूरो प्रभारी श्री हिमांशु सोनी ने बताया कि शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बनाए रखने के लिए सही पोषण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को रोकने के लिए आयरन, फोलिक ऐसिड और विटामिन बी का सेवन करना बेहद महत्वपूर्ण है।महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति रजनी कुजूर ने कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे सुपोषण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माताओं को अपने बच्चों के पोषण के प्रति सजग रहना होगा, क्योंकि सही खानपान का अभाव बच्चों के विकास पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, और एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और महिलाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।अंत में, स्थानीय कलाकारों ने गीत और नाटक के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया, जिससे उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post