कलेक्टर ने छुरिया विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, कार्यक्रमों में सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश nirdesh Aajtak24 News


कलेक्टर ने छुरिया विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, कार्यक्रमों में सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश nirdesh Aajtak24 News 



 राजनांदगांव - कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने छुरिया विकासखंड में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की और संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड, और पोषण पुनर्वास केंद्रों के कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और स्टाफ की उपस्थिति और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा और पोर्टल पर डाटा एंट्री करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने स्वाइन फ्लू और डायरिया की विशेष निगरानी पर जोर दिया और आयुष्मान हेल्थ शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, बीएमओ डॉ. ओमेष भगत, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post