राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियांवयन हेतु जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय मासिक शैक्षिक संवाद सम्पन्न sampann Aajtak24 News |
शाजापुर - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित शिक्षकों के सतत् व्यावसायिक उन्नयन घटक के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा सी एम राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम और निपुण भारत अंतर्गत मिशन अंकुर कार्यक्रम प्रदेश में संचालित किए जा रहे हैं और इन लक्ष्यों को केन्द्र में रखते हुए इस अकादमिक वर्ष में प्रदेश की प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाजापुर विकास खण्ड के जनशिक्षा केन्द्र शा हाईस्कूल टुकराना में भी 28 सितम्बर, शनिवार को दोपहर 2 बजे से डीपीसी श्री राजेन्द्र सिप्रे एवं बीआरसी श्री योगेश भावसार के मार्गदर्शन में करीब 30 शिक्षकों की उपस्थिति में शैक्षिक संवाद आयोजित हुआ। इस शैक्षिक संवाद का विषय प्राथमिक शिक्षकों के लिए बहु कक्षीय कक्षा में शिक्षक संदर्शिका और अभ्यास पुस्तिकाएं शिक्षक की किस प्रकार सहायता करती है? तथा माध्यमिक शिक्षकों के लिए सीखने सिखाने की प्रक्रिया में प्रश्नों का महत्व विषय पर आधारित रहा। समस्त उपस्थित शिक्षकों ने उक्त शैक्षिक संवाद में सहभागिता करते हुए अकादमिक बिंदुओं पर भी परिचर्चा की और अपने अपने अनुभव भी एक दूसरे के साथ साझा करें एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों ने प्री टेस्ट, पोस्ट टेस्ट और आनलाइन फीडबैक फार्म भी सबमिट किया। इस अवसर पर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्य श्री राधावल्लभ कारपेंटर, जिले से अनुवीक्षणकर्ता बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक श्री कैलाश चौहान, जनशिक्षक सहजकर्ता श्री महेश शर्मा, सह सहजकर्ता प्राथमिक श्री राजेश सौराष्टीय एवं माध्यमिक श्री हेमंत वैद्य आदि उपस्थित रहें।