नेल्लानार डैशबोर्ड में योजनाओं के सेचुरेशन की ऑनलाईन एन्ट्री का कार्य सुनिश्चित करें kare Aajtak24 News |
गरियाबंद – कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की बैठक में नेल्लानार डैशबोर्ड में विभिन्न शासकीय योजनाओं के सेचुरेशन की ऑनलाईन एन्ट्री के कार्य को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित जिलों में लोगों तक योजनाओं की पहुंच की जानकारी के लिए गरियाबंद जिले में राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, श्रमिक पंजीयन, आय-जाति निवास, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, नलजल कनेक्शन जैसी 37 प्रकार की सेवाओं की स्थिति का एन्ट्री किया जाना आवश्यक है।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र, लाभान्वित और अपात्र स्थिति का एन्ट्री करने के साथ-साथ योजनाओं से वंचित लोगों का सर्वे भी किया जाए, ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने टीम गठित करने के लिए कहा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव शामिल होंगे।
कलेक्टर ने ऑनलाईन एन्ट्री के कार्यों को 8 अक्टूबर तक पूरा करने और सर्वे कार्यों को जल्द शुरू कर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटरों की नामजद ड्यूटी लगाने और मॉनिटरिंग के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों के आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए बीईओ, बीआरसीसी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में डीएफओ श्री लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अन्य जिला अधिकारीगण भी शामिल हुए।