केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल के राजनांदगांव दौरे पर स्वच्छता अभियान को मिला बल bal Aajtak24 News |
राजनांदगांव - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल 28 सितंबर को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे पीटीएस हेलीपेड, राजनांदगांव पहुंचकर ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर श्री पाटिल परकोलेशन टैंक साइट, स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयू) और जिला प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, वे फिकल स्लज मशीन का शुभारंभ करेंगे और कचरा संग्रहण के लिए ट्रायसाईकल प्रदान करेंगे।
दोपहर 12.45 बजे श्री पाटिल डोंगरगांव के ग्राम अमलीडीह के लिए रवाना होंगे, जहां वे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण करेंगे और स्वच्छता दीदीयों से चर्चा करेंगे। दौरे के अंत में श्री पाटिल दोपहर 3 बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
Tags
rajnandghav