शासकीय माध्यमिक शाला तेंदनीमॉल में हो रहा बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ khilwad Aajtak24 News

 

शासकीय माध्यमिक शाला तेंदनीमॉल में हो रहा बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ khilwad Aajtak24 News

छिंदवाड़ा - अमरवाड़ा विकासखंड के तेंदनी मॉल ग्राम पंचायत के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला तेंदनीमॉल मैं पदस्थ महिला शिक्षक की मनमानी चरम सीमा पर है पहली बात तो यह है कि वह पिछले 13 वर्षों से इस शाला में पदस्थ है एवं अभी तक उनका शिक्षा विभाग की मेहरबानी से कहीं भी ट्रांसफर नहीं किया गया दूसरा इस शाला में दो महिला शिक्षक है जो की विद्यार्थियों की भविष्य खिलवाड़ कर रहे हैं अपनी मनमर्जी करते हुए कभी भी स्कूल बंद कर दिया जाता है शिक्षा विभाग के नियमों का पालन नहीं किया जाता आज 4:10 शाम पर मीडिया कर्मी के पहुंचने पर प्राचार्य मैडम एवं सहायक मैडम द्वारा शाला बंद कर विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई जो कि नियम विरुद्ध है प्रचार मैडम अपने घर के लिए प्रस्थान भी कर चुकी थी एवं सहायक मैडम स्कूल के सामने बस की प्रतीक्षा कर रही थी जिसे मीडिया कर्मी द्वारा जानकारी ली गई उनका कहना था कि आज बच्चे काम आए थे एवं त्यौहार था जिसके कारण हमारे द्वारा छुट्टी कर दी गई इस शाला में शासन प्रशासन की कोई भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है शाला में सामुदायिक शौचालय हैं जिसमें ताला जड़ा हुआ है स्वच्छता की भी अवहेलना की जा रही है इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों बीआरसी ,डीसीपी , एवं जिला शिक्षा अधिकारी को देने के लिए कॉल भी किया गया कई बार पर अधिकारियों द्वारा कॉल अटेंड नहीं किया गया अब आप बताएं कि बच्चों का भविष्य कैसे बन पाएगा प्राचार्य महिला शिक्षक को मीडिया कर्मी उनके घर तक छोड़ने गए पर महिला शिक्षक के पति द्वारा मीडिया कर्मी से अभद्रता की गई जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दी जा चुकी है अब देखना यह है शासन प्रशासन शिक्षा विभाग एवं जिला कलेक्टर क्या कार्रवाई कर पाते हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post