पात्र गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बड़वाह को सिल्वर मेडल medal Aajtak24 News


पात्र गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बड़वाह को सिल्वर मेडल medal Aajtak24 News 

बड़वाह - नर्मदा सहोदय ग्रुप क्लस्टर के तत्वाधान में पैरंट्स प्राईड स्कूल सनावद में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पात्र गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बड़वाह की छात्राओं ने भी भाग लिया गया। जिसमें सीबीएसई स्कूल के लगभग 13 विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय की छात्राओं ने भी सीनियर एवं जूनियर ग्रुप में अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए कड़ी चुनौती का मुकाबला किया, चूकिं मुकाबला अधिक कठिन होने के बावजूद विद्यालय की छात्रा आरोही नरवरे कक्षा 7 में जूनियर कैटेगरी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया। छात्रा ने अपने संस्था के शिक्षक श्री राजेश सरग के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त की एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रमुख श्री प्रवीण जी पारख, श्रीमती किरण जी पारख ,श्री आदित्य जी पारख ,संस्था के प्राचार्य श्री पुरुषोत्तम रावजी येले, उप प्राचार्य श्री योगेंद्र सिंह मंडलोई, उप प्राचार्य श्री दीपक सक्सेना, पीआरओ क्षितिज दुबे एवं समस्त शिक्षक परिवार ने छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post