शासकीय अस्पतालों में अब खत्म हुई लंबी कतारों की झंझट jhanjhat Aajtak24 News |
सीहोर - राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मरीज घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी का अपाइंटमेंट लेकर शासकीय अस्पतालों में उपचार के लिए लगने वाली लंबी कतार से बच सकता है। हेल्पलाइन के माध्यम से शासकीय अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को उपचार में प्राथमिकता दी जाती है। जिले में प्रारंभ हुई सुविधा के अंतर्गत अप्रेल 2024 से अब तक करीब 1638 मरीज विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का अपॉइंटमेंट लेकर सुविधा का लाभ विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए ले चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा जानकारी दी कि हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से श्यामपुर के 434 मरीज, सीहोर 395, आष्टा 283, भैरूंदा 250, रेहटी 123, इछावर 76, जावर 48 तथा बुदनी के 29 मरीजों ने हेल्पलाइन नंबर पर चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार के लिए अपाइंटमेंट लिया और उपचार कराया। इस सुविधा के अंतर्गत बीते पांच माह में जनरल मेडिसीन 932, महिला चिकित्सा से संबंधित 255, आयुर्वेद 157, शिशु चिकित्सा 98, हड्डी रोग के 32, नाक, कान गला 11, नेत्र चिकित्सा 11, होम्योपैथी 9, जनरल सर्जरी 3 तथा यूनानी 24, दंत चिकित्सा, पल्मोनोलॉजी एवं मानसिक स्वास्थ्य के 2-2 मरीज शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेहरिया ने आगें बताया कि कि इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के विभिन्न घटकों को मजबूत करने और आयुष्मान भारत निरामयम् के अंतर्गत सेवाओं को बढ़ावा है। मरीज को फोन करते समय नागरिकों को अपना आधार टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 कॉर्ड और आधार कॉर्ड से जुडा हुआ मोबाइल नंबर साथ रखना आवश्यक है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देना और नागरिकों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर चार प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते है। जिनमें हेल्पलाइन पर फोन कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है और विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। सभी बीमारियों के लिए सरकारी अस्पतालों में उचित डॉक्टरों से अपाइंटमेंट की सुविधा प्राप्त कर सकते है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा आईडी) बनवाने की सुविधा ले सकते है। आभा आईडी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना और सरकार योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों का आसान लाभ प्राप्त कर सकते है। डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते है स्वास्थ्य रिकार्ड से डॉक्टरों को मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध होगी।