छेड़छाड़ कर बदनाम करने के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


छेड़छाड़ कर बदनाम करने के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

सरगुजा - मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 12/09/24 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहनपुर निवासी रिकेश पैकरा द्वारा वर्ष 23 के मार्च महीने में प्रार्थिया का पीछा कर बुरी नीयत से प्रार्थिया के घर में घुसकर हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया था, प्रार्थिया की चाची द्वारा मौक़े पर बीच बचाव किया गया था एवं आरोपी द्वारा लगातार प्रार्थिया के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ किया जा रहा था, इसी दौरान घटना दिनांक 07/09/24 कों आरोपी रिकेश प्रार्थिया के घर के दीवाल पर अश्लील बातो कों लिखकर प्रार्थिया कों बदनाम कर रहा हैं, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 222/24 धारा 74, 75, 76, 77, 78(2), 356(2), 332(सी) बी. एन. एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में घटनास्थल निरीक्षण कर गवाहों का कथन लेख कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास में मामले के आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम रिकेश कुमार पैकरा उम्र 26 वर्ष साकिन मोहनपुर थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर नाययिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक नेतराम, आरक्षक जानकी प्रसाद राजवाड़े, बन्दे केरकेट्टा, राकेश यादव शामिल रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post