हजारों की नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

हजारों की नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

कोरिया - दिनांक 11 सितम्बर 2024 को थाना प्रभारी पटना जिला कोरिया को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम डुमरिया में एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरा में अवैध नशीली दवा बिक्री करने के लिए रखा है एवं ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से निरीक्षक विनोद पासवान एवं हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम डुमरिया पर तस्दीक हेतु पहुँचे। जहाँ पर मुखबीर द्वारा इशारा करके बताने पर एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा रखा हुआ था, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शहबाज अंसारी पिता जहरूददीन वारसी, उम्र 23 वर्ष निवास शिवपुर लाईन पारा थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर छ.ग. का होना बताया, उक्त व्यक्ति की स्वतंत्र गवाहों के समक्ष उसकी तलाशी ली गई। जिस पर उसके कब्जे से ऑनरैक्स कप सिरप 30 नग, एविल इंजेक्शन वायल 500 नग कुल कीमती 16,635/- रूपए अवैध रूप से बरामद किया गया है। औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 21(सी) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उक्त आरोपी को दिनांक 12 सितम्बर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post