पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
बलौदाबाजार - "आपरेशन विश्वास" के तहत चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों एवं जुआ, सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.09.2024 को चौकी गिरौदपुरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम गिंदोला के जंगल अंदर घेराबंदी कर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 03 जुआरियो को रंगे हाथ पकडा गया। आरोपी जुआरियों से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम ₹37,000 एवं 03 नग मोबाइल तथा 03 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध चौकी गिरौदपुरी में अपराध धारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
Tags
Balodabajar