पोषण माह के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया GAYA Aajtak24 News


 पोषण माह के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया  GAYA Aajtak24 News


बेमेतरा  – राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला में शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ", राष्ट्रीय पोषण माह, नशा विरोधी अभियान, "पोषण भी पढ़ाई भी" और मिशन शक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

यह कार्यक्रम ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री सीपी शर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री व्योम श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने बच्चों को बाल संरक्षण और उनके अधिकारों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने और महिला सशक्तिकरण के महत्व को भी समझाया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत करना था।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post