![]() |
लवन पुलिस ने अवैध मवेशी परिवहन के आरोपी को किया गिरफ्तार, वाहन भी किया गया जप्त Japt Aajtak24 News |
लवन - थाना लवन पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ले जा रहे एक आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 17 सितंबर 2024 को लवन नगर में तेज रफ्तार में चलाते हुए एक झालर लाइट खंभा और एक कार को टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह वाहन को छोड़कर फरार हो गया था।
प्राथमिक रिपोर्ट में प्रार्थी कृष्णकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने अपने टाटा 407 वाहन (क्र. CG04 NF 1312) के जरिए मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरा हुआ था। घटना के तुरंत बाद थाना लवन पुलिस बल मौके पर पहुंची और वाहन की जांच की, जिसमें मवेशियों को बंधा हुआ पाया गया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान रवि कुमार (32 वर्ष), निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी के रूप में की। प्रधान आरक्षक मुकेश दीवान के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि उसने एक्सीडेंट के बाद मौके से भागने का फैसला किया था।
आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और जप्तशुदा वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। पुलिस विभाग ने अवैध मवेशी परिवहन और पशु क्रूरता के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।