शीतकालीन छुट्टी मनाने जाने वालों के लिए महू से तोकुर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन Aajtak24 News

शीतकालीन छुट्टी मनाने जाने वालों के लिए महू से तोकुर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन Aajtak24 News 

इंदौर - शीतकालीन और क्रिसमस की छुट्टियां मनाने बाहर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे इस दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए डॉ. अम्‍बेडकर नगर से तोकुर के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें सफल करने के लिए यात्रियों को स्‍पेशल किराया भी पेमेंट करना होगा। 

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्‍या 09304/09303 डॉ. अम्‍बेडकर नगर – तोकुर- डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे चलेगी। यह स्‍पेशल ट्रेन 21 और 28 दिसम्‍बर को शाम 4.30 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलेगी और मंगलवार को रात 03बजे तोकुर पहुंचेगी। इस  ट्रेन का रतलाम मंडल के इंदौर (16.55/17.00 बजे), देवास (17.38/17.40 बजे), उज्‍जैन (18.20/18.25), नागदा(19.10/19.12), रतलाम (19.35/19.45) बजे से गुजरेगी। इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 09303 तोकुर डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल, 23 और 30 दिसम्‍बर को तोकुर से शाम 5 बजे चलेगी और बुधवार को 15.30 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी।  इस

ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम (10.20/10.30, बुधवार), नागदा(10.58/11.00), उज्‍जैन(12.15/12.20), देवास (13.35/13.40) एवं इंदौर(14.40/14.45) बजे आएगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलून, संगमेश्‍वर रोड, रत्‍नागिरी, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमली, मडगांव,

काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्‍वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्‍की, सूरतकल  स्‍टेशनों पर स्टाप रहेगा। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन है जिसमें थर्ड एसी एवं थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्‍या 09304 डॉ. अम्‍बेडकर नगर तोकुर स्‍पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग 13 दिसम्‍बर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट  के माध्‍यम से शुरू होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post