कोरिया पुलिस ने लाखों की नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार griftar Aajtak24 News |
कोरिया - कोरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अभिषेक सारथी उर्फ बाबू है, जो सरनापारा, थाना पटना, जिला कोरिया का निवासी है।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर आरोपी को ग्राम डुमरिया, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर गिरफ्तार किया गया। सूचना के अनुसार, आरोपी हरे रंग के झोले में अवैध नशीली दवाएं रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। थाना प्रभारी पटना ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से बुप्रेनार्फिन (इकोप्राईन) के 57 नग इंजेक्शन और एविल वायल के 57 नग बरामद हुए। इनकी कुल कीमत 3,277 रुपये बताई गई है। इसके अलावा, पुलिस ने एक पुराना मोबाइल फोन भी जब्त किया, जिससे कुल जप्त संपत्ति की कीमत 6,277 रुपये आंकी गई।
अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ग) के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में गहरी छानबीन शुरू कर दी है ताकि नशीली दवाओं के अन्य संभावित आपूर्तिकर्ताओं का भी पता लगाया जा सके।