ऑपरेशन विश्वास के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई karyawai Aajtak24 News |
बलौदाबाजार - जिले में सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत लगातार कार्रवाई जारी रखी है। आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को माननीय न्यायालय ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों को ₹10,000-10,000 का अर्थदंड लगाया, जिससे कुल जुर्माने की राशि ₹20,000 हो गई।
यातायात पुलिस ने बलौदाबाजार और भाटापारा में ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाते हुए दोनों चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। चालकों पर मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जप्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस अभियान के तहत पुलिस की सख्ती से की गई कार्रवाई में भविष्य में भी ऐसे चालकों पर नजर रखी जाएगी। ऑपरेशन विश्वास के जरिए यातायात पुलिस ने सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।