लाखों की चोरी में शामिल 1 बालक और 2 आरोपियों को आजाद चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार giftar Aajtak24 News


लाखों की चोरी में शामिल 1 बालक और 2 आरोपियों को आजाद चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार giftar Aajtak24 News

 रायपुर - आजाद चौक क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा दुकान में लाखों रुपये की चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने 1 विधि के साथ संघर्षरत बालक और 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की यह घटना लाखेनगर स्थित लक्ष्मी कलेक्शन्स नाम की दुकान में हुई थी, जहां आरोपी ने रात के समय दुकान का ताला तोड़कर नगदी रकम चुरा ली।

प्रार्थी प्रदीप पृथवानी ने 26 सितंबर को थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने रात 10:30 बजे दुकान बंद की थी और सुबह 10:30 बजे दुकान आने पर पाया कि लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखी नगदी रकम गायब थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के निर्देश दिए। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

जांच के दौरान एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि चोरी की नगदी को उसके दो साथियों—पंकज केवलानी और आयुष गंगवानी—ने अपने पास रख लिया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 1,43,000 रुपये की चोरी की नगदी जप्त की। सभी तीन आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी




Post a Comment

Previous Post Next Post