![]() |
शहर के दी ऑक्सफोर्ड स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस divas Aajtak24 News |
सीहोर - सीहोर के दी ऑक्सफोर्ड हा. से. स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में दी ऑक्सफोर्ड स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर चुके डॉक्टर हरिषिकेश मंडला शासकीय अस्पताल इछावर के मेडिकल ऑफिसर शामिल हुए इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षको को मिठाई खिलाकर वा उपहार भेंट कर पुष्पागुच्छ देकर सम्मानित किया एवं विद्यार्थियों द्वारा शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई शिक्षकों ने बच्चों को जीवन में सफल होकर आदर्श स्थापित करने हेतु प्रेरित किया सभी शिक्षकों को शासकीय अस्पताल इछावर के मेडिकल ऑफिसर हरिषिकेश मंडला ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉक्टर बीना जे कुरियन ने कहा शिक्षा के साथ संस्कार एवं नैतिकता सीखाकर शिक्षक ही बनाता है बच्चों का भविष्य संस्था अध्यक्ष एड जाली कुरियन ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।