![]() |
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न sampann Aajtak24 News |
सीहोर - रिलायंस फाउंडेशन द्वारा एकदिवसीय डेमोंसट्रेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम धान फसल डीएफएस किसान के किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर पी के जगा कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा के उपस्थित हुए उन्होंने बताया गया की किसान भाइयों धान की फसल में इस समय किस प्रकार से न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट सस्टेनेबल डेवलपमेंट एग्रीकल्चर प्रैक्टिस से करे कृषि वैज्ञानिक ने बताया धान में इस समय बीजीऐ का प्रयोग किस प्रकार से किसान भाई करें जिससे कि धान की फसल में नटराजन की उपयोग क्षमता बढ़ती है साथ में अन्य पोषक तत्व भी पौधों के लिए उपलब्ध होते हैं इसको सभी किसान भाई बीजीऐ का प्रयोग धान की फसल में आवश्यक रूप से करें साथ ही साथ अगर किसान भाई एनपीके कंसोडिया का भी प्रयोग करें एवं उन्होंने बताया कि स्प्रे पंप के माध्यम से नैनो डीएपी नैनो यूरिया का भी छिड़काव करें जिससे धान की फसल में पोषक तत्वों की पूर्ति होगी और धान की फसल में जड़ों का विकास ट्टिलर की संख्या बढ़ती है ऐसे में किसान भाइयों को अवश्य ध्यान देने की आवश्यकता है कि समय पर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रैक्टिस को करें जिससे पौधों का संपूर्ण विकास होता है बालियां की संख्या बढ़ती है और दानों का भराव अच्छा होगा। किसान भाईयो और अधिक जानकारी के लिए रिलायंस फाउंडेशन का टोल फ्री नंबर 1800419880 पर सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक कॉल करके कृषि वैज्ञानिक से सलाह ले सकते हैं।