5 दिवसीय प्रिपेटरी प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन samapan Aajtak24 News |
शाजापुर - नवीन शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के क्रियांवयन की दृष्टि से निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ को विकसित करने के लिए मिशन अंकुर के तहत पूर्व में कक्षा एक व दो पढ़ाने वाले शिक्षकों का 5-5 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्व में हो चुका है और अब इसी कड़ी में कक्षा 3 व 4 पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रिपेटरी प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विकास खण्ड शाजापुर के शिक्षकों का प्रथम चरण पिछले 2 सितम्बर से चल रहा था, वह 6 सितम्बर, शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड शाजापुर के प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता के अनुसार इस प्रथम चरण के प्रशिक्षण में विकास खण्ड शाजापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीन एवं चार पढ़ाने वाले करीब 80 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अगले द्वितीय चरण में भी करीब 80 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा उसके पश्चात् तीसरे चरण में भी करीब 40 शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करेगें। शुक्रवार को प्रथम चरण के समापन के अवसर पर विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री योगेश भावसार ने सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया और प्रशिक्षण की सीख को बच्चों तक अवश्य ले जाने का बोला, ताकि इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण का जो उद्देश्य है वो पूर्ण हो सकें। उक्त प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट भी आनलाइन सबमिट किया। इस अवसर पर बीएसी श्री देवेंद्र पाठक, सीएसी श्री गोपाल कुंभकार, श्री नगजीराम पाटीदार, श्री कमलेश श्रीवास्तव, श्री आर पी भीलाला, सहित मास्टर ट्रेनर श्रीमती रूचि नागर, श्री मुरली मनोहर पाटीदार, श्री श्रीपाल मालवीय, श्री गोरेलाल बालोदिया एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी विकास खण्ड प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता ने दी।