स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा" रैली का आयोजन ayojan Aajtak24 News



स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा" रैली का आयोजन ayojan Aajtak24 News

 बेमेतरा- 28 सितंबर 2024: महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के तहत "स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यक्रम की श्रृंखला में आज बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाली।

यह रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से शुरू होकर जयस्तंभ चौक होते हुए विद्यालय तक गई। अध्यक्ष ने रैली को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से "मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना" और "02 अक्टूबर का दिवस हमारा, स्वच्छता अभियान का नारा हमारा" जैसे स्लोगनों के साथ गांव समाज को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर, अध्यक्ष महोदय ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें खुद को, अपने घर को और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने बच्चों को बताया कि अच्छे जीवन का मूल मंत्र अपने आस-पास की सफाई के साथ-साथ अपने अंतः मन की बुराई को भी साफ करना है।

अध्यक्ष और न्यायाधीशों ने रैली के दौरान प्राधिकरण कार्यालय में पौधा रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस रैली में सभी न्यायाधीशगण, प्राधिकरण के कर्मचारी, पैरालीगल वालंटियर्स, अधिवक्तागण, छात्राएँ और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post