बिजली कंपनी अधिकारियों को जगाने के लिए बजाए थाली-चम्मच chammach Aajtak24 News

 

बार-बार की जा रही है अघोषित कटौती के खिलाफ उमड़ा आक्रोश

इंदौर - मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगातार कई महीनों से की जा रही अघोषित कटौती के खिलाफ लोगों का आक्रोश अब सड़क पर उमड़ने लगा है। लोग अब थाली-चम्मच बजा कर बिजली कंपनी के अधिकारियों को नींद से जागने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो बिजली कंपनी के अधिकारी दिन-रात में सैकड़ों बार घोषित कटौती करते हैं, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मनमाने बिजली के बिल देकर इससे बड़ी परेशानी दे रहे हैं। बिजली कंपनी की अघोषित कटौती के खिलाफ लाल बंगला रहवासी संघ के बैनर तले रहवासियों ने प्रदर्शन किया। बिजली कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। रहवासियों ने चेतावनी दी की यदि बिजली कंपनी अधिकारी अघोषित कटौती से बाज नहीं आए तो उग्रआंदोलन किया जाएगा। रहवासी संघ के विकास जैन सतभैया और महेंद्र जोशी, नरेश नरुका ने बताया कि पिछले 4 महीनों से आए दिन घंटों-घंटों तक बगैर सूचना लगातार कटौती की जा रही है। कभी सुबह कभी रात, जिससे रहवासियों का जीना दूभर हो गया है। इसमें प्रमुख क्षेत्र न्यू देवास रोड, पंडितजी की चाल, गौशाला, दुबे का बगीचा, वल्लभ नगर शामिल हैं। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतें की, फिर भी कोई निराकरण नहीं किया, जबकि हर माह पूरी ईमानदारी से बिजली कंपनी का बिल भरा जा रहा है। इसके बदले में बिजली कंपनी अधिकारी सिर्फ अंधेरा मिल रहा है। इसलिए रहवासियों ने बिजली कंपनी अधिकारियों को कुंभकरण की नींद में सोए हुए अधिकारियों को जगाने के लिए थाली चम्मच बजाए हैं।

लालटेन-चिमनी लेकर किया प्रदर्शन

आंदोलन में जहां एक और महिलाएं और टिया थाली चम्मच बजा रही थी वहीं पुरुषों ने हाथों में लालटेन और चिमनी ले रखी थी। बच्चों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें लिखा था- प्रधानमंत्री कहते हैं बेटी पढ़ाओ.. बिजली कंपनी अधिकारी कहते हैं अंधेरे में पढ़ाई करो.. 

लाइट न होने के कारण..डेंगू मच्छरों से परेशान हो रहे हम बच्चे। इसके बाद भी बिजली कंपनी अधिकारी अपनी बिजली डीपी व केबल की समस्या का हल नहीं करते है और 3 दिन में सुनवाई नहीं करते है और ऐसे ही कुंभकरण की नींद में सोते रहते हैं तो रहवासी संघ पाटनीपुरा झोन पहुंचकर महिलाएं चूड़ी भेंट करेंगी। रहवासी संघ द्वारा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को भी अवगत करवाया साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी शिकायत की है। 

पार्षद और एमआईसी सदस्य पहाड़ियां भी आंदोलन में 

प्रदर्शन के दौरान जनप्रतिनिधि के रूप में. एमआईसी सदस्य और क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अधिकारी को मौके बुलाकर अल्टीमेटम दिया कि कुछ भी बहाना नहीं चलेगा। समस्या हल होना चाहिए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गिरीश जैन, राधेश्याम नरूका, पूनमचंद सतभैया, रमेश जैन, पप्पू यादव, हेमराज शर्मा, योगेश जैन, पंकज गज्जर, विवेक जैन, प्रकाश नरूका, केतन जैन, जगदीश जैन, कैलाश नेकाड़ी, निर्मल जैन, देवीलाल गुर्जर, हेमंत जैन, गोविंद गहलोत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post