कृषि महाविद्यालय ढोलिया में "सेवा से स्वच्छता की ओर" अभियान का आयोजन ayojan Aajtak24 News


कृषि महाविद्यालय ढोलिया में "सेवा से स्वच्छता की ओर" अभियान का आयोजन ayojan Aajtak24 News

 बेमेतरा, 28 सितंबर 2024: रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया के छात्रावास में "सेवा से स्वच्छता की ओर" अभियान के अंतर्गत एनएसएस द्वारा सफाई अभियान का सफल आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. साक्षी बजाज की देखरेख में इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ संपन्न किया। छात्रों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए छात्रावास परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।

इस सफाई अभियान ने छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण की भावना को जागरूक किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का भी सक्रिय सहयोग रहा, जो भविष्य में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post