कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश Aajtak24 News

 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश Aajtak24 News


गरियाबंद-कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और बीआरसीसी से स्कूल भवन और अन्य निर्माण कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

छुरा बीईओ और बीआरसीसी से अद्यतन जानकारी नहीं मिलने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने स्कूलों में पाठ्यपुस्तक, गणवेश और साइकिल वितरण की भी समीक्षा की और बच्चों को शत-प्रतिशत सामग्री वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, पीएम पोषण शक्ति योजना के तहत स्कूलों में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और गौरव गरियाबंद अभियान के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post