कलेक्टर गोपाल वर्मा का बिरकोना में जल जीवन मिशन का औचक निरीक्षण: ठेकेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी Aajtak 24 News |
कवर्धा - कबीरधाम जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को ग्राम बिरकोना में जल जीवन मिशन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बातचीत करते हुए जल जीवन मिशन के तहत घर-घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन और नल के स्ट्रक्चर का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि कई स्थानों पर नल गायब थे, जिससे उन्होंने संबंधित एजेंसी और ठेकेदारों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के सख्त निर्देश दिए और निर्माण कार्यों में नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई को जिले में जल जीवन मिशन के सभी कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें स्वीकृत, पूर्ण और प्रगति पर कार्यों की जानकारी शामिल होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और निर्मल जल की आपूर्ति करना है, और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल और संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जल जीवन मिशन के कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप सिंह राजपूत ने बताया कि बिरकोना में 496 घरों में पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 435 घरों में काम प्रगति पर है।
जल जीवन मिशन के तहत कबीरधाम जिले के 959 ग्रामों के लिए योजना तैयार की गई है, जिसमें कई ग्रामों में कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है।