9 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त एटिवा वाहन किया गया जप्त japt Aajtak24 News |
कोरबा - पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब को उरगा क्षेत्र से लेकर इमलीडुग्गू, मोतिसागरपारा, सीतामणी एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब खपाने वाले एक और तस्कर पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है। मुखबीर से सूचना के अधार पर एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 12 BB 7983 से उरगा से शराब लेकर इमलीडुग्गू सीतामणी जा रहे आरोपी सूरज चौहान के क़ब्ज़े से 9 लीटर देशी महुआ शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में प्रआर राजेन्द्र पाल मरकाम, आरक्षक 464 प्रेम साहु, आरक्षक 64 झंगल मझवार, आरक्षक 91 रामेद्र बर्मन एवं मआर अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही।