L&T कंपनी से चोरी करने वाले आरोपियों पर थाना किरन्दुल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


L&T कंपनी से चोरी करने वाले आरोपियों पर थाना किरन्दुल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

दन्तेवाडा - दिनांक 10.09.2024 को प्रार्थी संदीप कुमार पाठक आई.आर.एक्जिक्युटिव एल एंड टी कंपनी किरन्दुल थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कराया कि दिनांक 10.09.2024 की रात्रि करीबन 01.30 बजे 1.भूपेन्द्र ताती पिता पंजाम ताती उम्र 19 वर्ष निवासी गायतापारा, टिकनपाल, 2. बामन ताती पिता हुंगा ताती उम्र 21 वर्ष निवासी डुमापारा, टिकनपाल, (वर्तमान सिक्युरिटी गार्ड एल एंड टी कंपनी) 3. बुधराम कड़ती पिता आयतु कड़ती उम्र 30 वर्ष निवासी मंझारपारा मदाड़ी,  4. हिड़मा मरकाम पिता हुर्रा मरकाम उम्र 26 वर्ष निवासी मड़कामीरास द्वारा 02 मोटर सायकल से चोरी करने की नीयत से एल एंड टी कंपनी के स्टोर के पास रखे केबल ड्रम से केबल काट- छील कर ले जा रहे थे, जिन्हें उपस्थित सिक्युरिटी गार्ड द्वारा पकड़ा गया। प्राथी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 62/2024 धारा 303(2), 329(3), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर बी.एन.एस.एस. की धारा 35(1)(b)(ii) के तहत कार्यवाही की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post