पुलिस द्वारा किशोर बालिका को 06 घंटे के अंदर ढूंढकर परिजनों को किया गया सुपुर्द supurd Aajtak24 News


पुलिस द्वारा किशोर बालिका को 06 घंटे के अंदर ढूंढकर परिजनों को किया गया सुपुर्द supurd Aajtak24 News

सारंगढ़ बिलाईगढ़ -  पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में तत्परतापूर्वक  कार्यवाही करने और आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक/ बालिका को अतिशीघ्र दस्तयाब करने  सभी थाना / चौकी प्रभारी कोनिर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप. निरी.प्रमोद यादव के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस टीम द्वारा किशोर बालिका को छः घंटे के अंदर ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द  किया गया। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/09/2024 को एक स्थानीय निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बेटी घर से बिना  बताये कहीं चली गई है कि प्रार्थी की सूचना पर  अप क्र 249/24धारा 137(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पता चला कि आरोपी विकंदर  पासवान पिता पंचानंद पासवान उम्र 23 वर्ष साकिन बरसम थाना सिमरी जिला  सहरसा बिहार अपहृता को अपने साथ बिहार ले जाने वाला है । बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक टीम बना कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन के पास आरोपी  विकेंदर पासवान को पकड़ा गया तथा अपहृता को  6 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को दस्तयाब कर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर आरोपी विकंदर पासवान के द्वारा छह महीने पूर्व  शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना बताने पर मेडिकल जांच पश्चात प्रकरण में धारा जोड़कर आरोपी विकंदर पासवान पिता पंचानंद उम्र 23 वर्ष साकिन बरसम,थाना सिमरी जिला सहरसा बिहार को धारा137(2),87,3(5)BNS,376 भादवि, 4 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया और प्रकरण में किशोर बालिका को मोटर सायकल में भगाकर ले जाने में सहयोग करने वाले दूसरे आरोपी राजेश पासवान पिता कारी पासवान उम्र 33 वर्ष ग्राम बनगांव थाना बनगांव जिला सहरसा बिहार को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में उप. निरी.प्रमोद यादव ASI प्रकाश रजक HC भवर लाल, एचसीकिशोर खटकर आर अनिल कपूर  महिला आर प्रीति सायबर सेल से ASI रामकुमार और सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post