जुआ एक्ट के तहत 8 जुआड़ियों पर कार्रवाई, 10,200 रुपये और ताश की 52 पत्तियां जप्त japt Aajtak24 News


जुआ एक्ट के तहत 8 जुआड़ियों पर कार्रवाई, 10,200 रुपये और ताश की 52 पत्तियां जप्त japt Aajtak24 News

सारंगढ़– पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल के निर्देश पर सारंगढ़ के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में 8 जुआड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम जिल्दी में सरपंच के घर के पास छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार जुआड़ियों में गौरी शंकर सौरा, निर्मल महेश, हरि सिदार, शिव कुमार महिलांगे, बलिन्दर पंकज, विनोद सिदार, अजय पंकज, और विरेन्द्र कुर्रे शामिल हैं। पुलिस ने इन जुआड़ियों के पास से 10,200 रुपये नकद, 52 ताश की पत्तियां और एक प्लास्टिक जप्त की।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक और उनकी टीम, जिसमें सउनि मस्तराम कश्यप, प्र.आर. धनेश्वर उरांव, आरक्षक ओमचंद साहु, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी आरोपियों के खिलाफ 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post