पदयात्रियों के लिए सेवा केंद्र और सुरक्षा व्यवस्था पर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक baithak Aajtak24 News |
जगदलपुर– कलेक्टर श्री हरिस एस ने नवरात्रि पर्व के दौरान माँ दंतेश्वरी देवी के दर्शन के लिए आने वाले पदयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। इस बैठक में यात्री सेवा केंद्र, सुरक्षा, पेयजल, और शरण स्थलों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं, चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। समाजसेवी संगठनों और ग्राम पंचायतों को भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग देने के लिए निर्देशित किया गया।
Tags
Bastar