सेवानिवृत्त शिक्षक से 11.36 लाख रुपये की ठगी: जशपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार farar Aajtak24 News

 


सेवानिवृत्त शिक्षक से 11.36 लाख रुपये की ठगी: जशपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार farar Aajtak24 News

जशपुर – जशपुर जिले के सिटी कोतवाली में सेवानिवृत्त शिक्षक लिबनुस बेक (63 वर्ष) ने शिकायत दर्ज करवाई कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पौधा रोपण के नाम पर 11,36,000 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त होने के बाद लिबनुस बेक को प्राप्त नगद राशि को ठगों ने लोदाम नर्सरी से पौधा लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से हड़प लिया।

जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में ठगों ने शिक्षक के घर आकर केले और पपीते के पौधे कम कीमत में लगाने का लालच दिया। जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदने और पंजीकरण के नाम पर ठगों ने कई किस्तों में शिक्षक से कुल 11.36 लाख रुपये ले लिए। ठगों के मोबाइल बंद होने के बाद प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों के मोबाइल नंबर का विश्लेषण किया और उड़ीसा के केंदरापाड़ा जिले से सुशांत सेठी (53) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ठगी की रकम में से 4 लाख रुपये प्राप्त करने की बात स्वीकार की, जिसमें से 2 लाख रुपये खर्च कर दिए और बाकी 2 लाख पुलिस ने उसके बैंक खाते में होल्ड कराए। प्रकरण का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने अपील की है कि जनता ऐसे ठगों से सतर्क रहे और कोई संदिग्ध दिखने पर पुलिस को तुरंत सूचना दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post