सेवानिवृत्त शिक्षक से 11.36 लाख रुपये की ठगी: जशपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार farar Aajtak24 News |
जशपुर – जशपुर जिले के सिटी कोतवाली में सेवानिवृत्त शिक्षक लिबनुस बेक (63 वर्ष) ने शिकायत दर्ज करवाई कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पौधा रोपण के नाम पर 11,36,000 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त होने के बाद लिबनुस बेक को प्राप्त नगद राशि को ठगों ने लोदाम नर्सरी से पौधा लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से हड़प लिया।
Tags
jaspur