खंडवा में A.N.T चैनल का भव्य प्रमोशन कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News

 

खंडवा में A.N.T चैनल का भव्य प्रमोशन कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News 

खंडवा - हाल ही में R.R. पैलेस में A.N.T यूट्यूब चैनल का एक शानदार प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के छह जाने-माने यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें यास खान अफिशियल, एम.आर. मिर्जा 313, सैय्यद वसीम रजा 4 यू, शादाब अली अफिशियल, तमजीद खान अफिशियल, और अब्दुल शाह अफिशियल शामिल थे। यास खान के 1.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि एम.आर. मिर्जा 313 के 75 लाख, सैय्यद वसीम रजा के 40 लाख, और अन्य यूट्यूबर्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी प्रभावशाली है। कार्यक्रम के दौरान सभी यूट्यूबर्स ने अपने अनुभव साझा किए और A.N.T चैनल के प्रति अपने समर्थन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन A.N.T चैनल के चीफ एडिटर मसूद जावेद कादरी ने किया। उन्होंने सभी उपस्थित यूट्यूबर्स का स्वागत करते हुए कहा कि इस चैनल का उद्देश्य ज्ञान और मनोरंजन के माध्यम से दर्शकों को जोड़ना है। एडिटर जुनैद कादरी और सहयोगी अनस अली ने भी इस पहल की प्रशंसा की। आभार ज्ञापन कार्यक्रम में असजद ने किया, जिन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम डिजिटल दुनिया में एक नई शुरुआत हैं। मध्य प्रदेश इंचार्ज नवेद खान ने बताया कि इस चैनल को प्रमोट करने के लिए और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  



Post a Comment

Previous Post Next Post