![]() |
जिले के मोरवा क्षेत्र में हो रहा एशिया का सबसे बड़ा नगरीय विस्थापन visthapan Aajtak24 News |
सिंगरौली - जिले के मोरवा क्षेत्र को एनसीएल के द्वारा विस्थापित किया जा रहा है। विस्थापितो को एनसीएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र भलुगढ़ बसाने के लिये कहा जिसका मोरवा निवासी के लोग विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि हमको नगर निगम से उजाड़ कर नगर निगम में ही बसाये जिसकी अगुवाई कर रहे राजेश सिंह जी ने दो जगह भी प्रपोज की जिसमे 45 वार्ड में मेडिकल कॉलेज के पास और दूसरा एयर पोर्ट वाले रोड में कही पर या फिर खनहना वैरीयर से लेकर गोरबी के वीच में कही पर नगर निगम द्वारा डेवलप करके बसाये। इस पूरे मामले को लेकर आन्दोलन की अगुवाई कर रहे राजेश सिंह ने कहा की यह कोल इंडिया का सबसे बड़ा और एशिया का सबसे बड़ा नगरीय विस्थापन होगा और लगभग 30 से 35 हजार करोड़ का मुआवजा वटने का अन्देशा है। यह कहते हुए सिंह जी ने एनसीएल को चेताया की इस विस्थापन को हल्के में न ले। आगे यह भी कहां की हमे अपने अधिकार की सफलता के बहुत करीब पहुँच चुके है।