ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ बदनावर के अध्यक्ष श्री राठौर और श्री जयासवाल बने सचिव sachiv Aajtak24 News

 

ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ बदनावर के अध्यक्ष श्री राठौर और श्री जयासवाल बने सचिव sachiv Aajtak24 News 

बदनावर - बदनावर स्थित स्व हरि सिंह जी पवार गार्डन पर ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ के पत्रकार साथियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के तीनों वरिष्ठ संरक्षक रमेश धबई, शंकर लाल राठौड़ ,प्रेमलता जयासवाल और ग्रामीण के सभी पत्रकार साथी सम्मिलित हुए। ग्रामीण की कार्यकारिणी को 2 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ संरक्षक रमेश धबई द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। ग्रामीण के पत्रकारों के हितों,अधिकारों और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। सभी ग्रामीण से पधारे सभी संरक्षक को पत्रकार साथियों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के साथ पूर्व अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर नवीन कार्यकारिणी करने का गठन किया गया।जिसमें सर्व सहमति से पोपसिंह राठौर(पप्पी बना) को अध्यक्ष और अनूप जायसवाल को सचिव और मनोहर पाटीदार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही वरिष्ठ संरक्षक रमेशचंद्र धबई कोषाध्यक्ष के रूप में भी संगठन में अपनी सेवा देंगे आगामी 24 अगस्त को पत्रकार संघ की एक बड़ी बैठक की जाएगी जिसमें पूर्व अध्यक्ष और सचिव से दो वर्षों का लेखा-जोखा मांगा जाएगा जिसमें कार्यकारिणी विस्तार और तहसील पत्रकार कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा बैठक में वरिष्ठ संरक्षक दिलीप सिंह चौहान ,स्वतंत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, मनीष शर्मा ,राजेश चौहान, विक्की राज पुरोहित, अजय जी पाटीदार, सुरेश चौहान, शांतिलाल जायसवाल ,गोपाल पाटीदार ,निलेश जैन ,निलेश शर्मा, संजय जयसवाल, शिव शंकर रिगनोदिया ,श्रवण गौड़, सचिन बाहेती ,अजय पाटीदार, प्रदीप पवार, अविनाश बैरागी, राजेश उपाध्याय,विजय द्विवेदी, सुरेश चौहान ,मदन सिंह देवड़ा ,कमल सिंह राठौर, अशीष परमार , निलेश शर्मा, गोवर्धन धबई, बंटी सिंह चौहान, शिवम् चोहान और सभी ग्रामीण के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post