![]() |
स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत मरखेड़ा टप्पा में धूमधाम से मनाया गया gaya Aajtak24 News |
रायसेन - 15 अगस्त 2024 को, ग्राम पंचायत मरखेड़ा टप्पा में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रभक्ति के गीत, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। ग्राम पंचायत के सरपंच, मुनिराज भार्गव जी ने तिरंगा फहराया और ग्रामवासियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें उनकी प्रेरणा से देश की सेवा में आगे बढ़ना चाहिए। सरपंच ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का भी उल्लेख किया और युवाओं से देश की सेवा में भागीदारी का आह्वान किया। स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर, पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल था। हर ओर तिरंगे की शान में भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य मौसम चौरसिया, रीतेश भार्गव, प्रधान अध्यापक रेखा, और ग्रामवासी भी उपस्थित थे।