जानापाव से लेकर सागोर तक कई मंचों से कावड़ यात्रा का स्वागत sawagat Aajtak24 News

 

जानापाव से लेकर सागोर तक कई मंचों से कावड़ यात्रा का स्वागत sawagat Aajtak24 News 

पीथमपुर - सागोर तीसरा सोमवार को कावड यात्रियों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर ग्राम सागौर अंतर्गत विजय पहलवान गौड के नेतृत्व में युवाओं बच्चो और महिलाओं के साथ सावन के तीसरे सोमवार कावड यात्रा का आयोजन किया गया। कावड यात्रा का शुभारंभ सोमवार सुबह 8 बजे ग्राम सागौर से भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना हुई। कावड़ यात्रा का आरंभ सुबह 11 बजे जानापाव से चलकर यह कावड़ यात्रा सागौर सूरजकुंड के लिए रवाना हुई। कावड़ यात्रा का रास्ते में कावडियो के लिए जलपान केले का वितरण एव साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए यात्रा के संयोजक विजय पहलवान गौड ने बताया कि उनके द्वारा निकाली जा रही कावड़ यात्रा यह दूसरा वर्ष है।सोमवार दिनांक 5 अगस्त 2024 को ग्राम सागौर से यह जानापाव कुंड से पवित्र जल लेकर सगौर ग्राम भ्रमण के पश्चात सागौर स्तिथ प्राचीन मनोकामनेस्वेर महादेव मंदिर सूरजकुंड पर जाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक के साथ कावड़ यात्रा का समापन हुआ। कावड यात्रा में डीजे के साथ भोलेबाबा नंदी और भूतो की टोली के पहनावे के साथ युवा बच्चे महिलाए भारी मात्रा में शामिल रहे कावड़ यात्रा में लगभग 1500 कावड़िए शामिल रहे। जो आकर्षक का केंद्र बने रहे मार्ग पे जगह जगह लोगो द्वारा स्वागत मंच लगाए कर स्वागत किया गया। समिति के सोनू किर,  सतीश चौहान,   पहलवान जितेंद्र गौड़, गुलाब पहलवान, अर्जुन गौड ,बादल गौड़, आकाश गौड़, द्वारा कावड़ यात्रियों के स्वागत के साथ जलपान की भी व्यवस्था की गई। ग्राम हसनपुर में करण बाथम अर्जुन बाथम कान्हा बाथम संजय कुशवाहा दीपक चौहान रिंकू ठाकुर जग्गू बाथम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सागर में हंसराज पटेल आदि ने मंच लगाकर कावड़ यात्रा का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post