![]() |
भिण्ड मिठाई की दुकानों से खुले में बेची जा रही मिठाई समोसा चलेवी बूंदी गुजिया gunjiya Aajtak24 News |
भिण्ड - कलेक्टर के द्वारा बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी मिठाई दुकानदार एवं फल विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है सड़े गले फल ना बेचे एवं नाश्ता दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है नाश्ता एवं मिठाइयों को खुले में ना रखे क्यों की खुले में रखने से मिठाइयों पर धूल भी चढ़ जाती है मंखी भी बैठती हे उसको लोग खाते है जिससे अनेकों विमारी फैलती है मगर अटेर रोड पर मिठाई के दुकानदारों पर शासन के आदेश का नही दिख रहा कोई असर दुकान संचालक रामदास हलवाई, सोनदेव हलवाई, हरीसिंह हलवाई, के द्वारा खुले में काउंटर के ऊपर बूंदी, इमरती, जलेबी, गुजिया, समोसा, को रखकर बेचा जा रहा है जिसपर मक्खी भी बैठती है धूल भी चढ़ती है इनको ना तो किसी से ढका गया ना ही इनके ऊपर पन्नी या कोई जाली रखी गई कुछ दुकानदारो के द्वारा तो मिठाई पर रेट भी चस्पा नही की गई नाही ही उन पर कोई तारीख डाली गई जिससे पता चल सके इन मिठाइयों को कब बनाकर तैयार किया गया था और इनको बने कितना टाइम हो चुका हे साथ ही दुकानदारों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर को भी यूज किया जा रहा है इसी तरह भिण्ड शहर के कई दुकानदारों के द्वारा नाश्ता मिठाईया खुले में रखकर बेचा जा रहा है जिसपर मंखी भी बैठती हैं धूल भी चढ़ती है अगर नाश्ता मिठाइयों की दुकानों की सर्चिंग की जाए तो ओर भी निकल सकती है कमियां भिण्ड कलेक्टर महोदय के द्वारा वारिश के समय फैलने बाली विमारियो पर रोक लगाने के लिए दुकानदारों से लेकर अधिकारियों तक किया जा रहा निर्देशित मगर दुकानदारों पर कोई असर नही दिख रहा।