नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रेहटी पुलिस की गिरफ्त में Me Aajtak24 News

 

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रेहटी पुलिस की गिरफ्त में Me Aajtak24 News 

सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादिया (नाबालिक पीडिता) निवासी चतरकोटा की  रिपोर्ट पर थाना रेहटी में आरोपी  आकाश बारेला निवासी आमाझिरी अपराध क्रमांक 197/24 धारा 363,376(ए),456 भादवि,7/8 पॉक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के  नेतृत्व में गठित टीम ने विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एवं तकनीकी मदद से आरोपी आकाश बारेला निवासी आमाझिरी को इन्दौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी- आकाश बारेला पिता बाला सिंह बारेला उम्र 19 वर्ष निवासी आमाझिरी थाना रेहटी जिला सीहोर सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, प्रआर. सुमेरसिंह उइके, आर.सुबोध सिंह, आर. लवकेश जाट, आर.जितेन्द्र गौर, आर. प्रवीण सोलंकी,आर. रामूलाल उइके, मआर. मनीषा वर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post