जिला जेल छिंदवाड़ा में मनाया रक्षाबंधन पर्व, बंदी भाइयों ने सुधार का लिया संकल्प sankalp Aajtak24 News

 

जिला जेल छिंदवाड़ा में मनाया रक्षाबंधन पर्व, बंदी भाइयों ने सुधार का लिया संकल्प sankalp Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - जिला जेल में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा और अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बंदी भाइयों को रक्षासूत्र बांधा गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे जिला जेल में जेलर प्रज्ञांशु भारतीय, सहायक जिला समन्वयक अरूण पराड़कर, तहसील सह समन्वयक सुधाकर अडलक और पुरषोत्तम बंदेवार की उपस्थिति में हुई। गायत्री शक्तिपीठ से ट्रस्टी सुश्री कमला डेहरिया, पद्मावती पटले, रविता सूर्यवंशी, शिखा विश्वकर्मा और वंदना सदारंग ने बंदी भाइयों को रक्षासूत्र बांधे। कार्यक्रम के दौरान ज़िला सहायक पराड़कर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। बंदी भाइयों ने इस अवसर पर अपने जीवन की बुराइयों को त्याग करने, उपासना, साधना और आराधना करने का संकल्प लिया। इस भावनात्मक और आध्यात्मिक कार्यक्रम ने बंदी भाइयों को आत्म-संवेदन और सुधार की दिशा में प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post