![]() |
मीना बाजार के कारण घरों में लॉक हो जा रहे वार्डवासी, अनुमति निरस्त करने की मांग mang Aajtak24 News |
रायगढ - मीना बाजार के कारण सावित्री नगर और आस पास के लोग अपने घरों में लॉक हो जा रहे हैं। मीना बाजार के कारण ट्रैफिक जाम से लेकर अपराधिक गतिविधियां भी बढी हैं। जिससे नाराज वार्ड पार्षद और निवासियों ने अब दोबारा से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर इसकी अनुमति निरस्त करने की मांग की है। पार्षद रिमझिम प्रसाद बबुआ और वार्डवासियों के नाम से जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम को सावित्री नगर में लगने वाले मीना बाजार के दौरान बिगड़ने वाली यातायात और लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था की ध्यान में रखते हुए पत्राचार के जरिए अवगत कराया गया था लेकिन उसके बाद भी मीना बाजार संचालन को सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। इधर बीते दो दिनों से मीना बाजार देखने वालों की बेतहाशा भीड़ उमड़ने लगी है। जिसको नियंत्रित करने न तो प्रशासन द्वारा वांछित पुलिस और ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है और न ही मीना बाजार संचालक द्वारा प्रशासन को बताए गए निजी बॉलिंटियर की भीड़भाड़ पर तैनाती की गई है जिसकी वजह से गंधरी पुलिया से विश्वासगढ़ चर्च मार्ग में अप्रत्याशित रूप से पूर्ववत की भांति ही ट्रैफिक जाम होने लगा हैजो आधे घंटे से लेकर कई बार एक से अधिक घंटे तक जाम लगा रहता है। जिससे न सिर्फ मीना बाजार आने वालों को मुश्किल हालात से गुजरना पड़ता है बल्कि क्षेत्र में निवासरत 500-600 जन आबादी अपने घरों में लॉक हो जाते हैं। जिन्हें आपात स्थिति में आवश्यक आपात सेवा एंबुलेंस या 112 की मदद भी नहीं मिल सकती है। अतः मीना बाजार संचालक को सशर्त दी गई अनुमति को क्षेत्र की जनता के विषम स्थितियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल निरस्त किया जाए।