लखपति समूह की दीदियों को मिला सम्मान पत्र patra Aajtak24 News

 

लखपति समूह की दीदियों को मिला सम्मान पत्र patra Aajtak24 News 

खण्डवा - जिले में ग्रामीण महिला स्व सहायता समूहों को 3 करोड़ 93 लाख का ऋण वितरण एवं लखपति समूह की दीदियों को सम्मान पत्र मिला। खंडवा जिले में दो वर्ष के लिए लखपति दीदी के चिन्हाँकन का लक्ष्य 15653 के विरुद्ध प्रगति 15770 है। प्रदेश सरकार की 100 दिवस की कार्य योजना में जिले में 4 हजार सम्मान पत्र वितरित किए गए। रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जलगांव (महाराष्ट्र) से लखपति दीदियों को सम्मान पत्र एवं समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष खंडवा में आयोजित हुआ। ग्रामीण आजीविका मिशन से डीपीएम श्री आनंद स्वरूप शर्मा ने बताया कि आर.एफ. एवं सी.आई.एफ. में 188.5 लाख रुपए राशि, समूह ऋण राशि 205 लाख रुपए तथा लखपति दीदियों को 4000 सम्मान पत्र वितरित हुए। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कंचन तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, एलडीएम श्रीमती जयश्री सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post