![]() |
पुलिस थाना खकनार को मिली सफलता अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को पकडा pakda Aajtak24 News |
बुरहानपुर - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरुध्द प्रभावी कार्यावाही हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा था। इसी तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/08/2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तलावडी तरफ से एक्ट व्यक्ति मोटर सायकल पर अवैध शराब लेकर आने वाला है सूचना पर अमल करते हुये विजय चौधरी के खेत के पास ग्राम डोईफोडिया में मोटर सायकल का आने का इंताजर करते रहे। कुछ देर बाद बताये हुये का एक व्यक्ति मोटर सायकल पर दोनो तरफ सफेद झोला बांधे हुये आ रहा जिसे घेराबन्दी कर रोका गय । जिससे उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता थानसिह जाति भिलाला उम्र 21 साल निवासी आमगाँव का रहना बताया जिसके कब्जे से दो सफेद झोले मे रखी अवैध देशी प्लेन 4 पेटी कुल 200 क्वार्टर कीमती 14000 एवं गोवा कम्पनी की 03 पेटीया कुल 150 क्वार्टर कीमती 15000 कुल 63 लीटर कीमती 29000रुपये एवं एक मो.सा प्लेटिना क्र 68ZB7709 कीमती 20000 कुल जप्त की गई। उक्त शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 520/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी दिनेश पिता थानसिह जाति भिलाला उम्र 21 साल निवासी आमगाँव थाना खकनार महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित हनोतिया ,प्रआर 06 शादब अली,प्रआऱ 356 मुकेश पाटीदार ,आर.347 मंगल पाल्वी,आर.33 विजेन्र्द देवल्ये की सराहनीय भूमिका रही।